मेरठ में पुलिस कांवड़ यात्रा को लेकर मुस्तैद है। पुलिसकर्मी हाईवे से लेकर शहर के अंदर दिनरात तैनात हैं। वहीं ड्यूटी के बीच में पुलिसकर्मी कांवड़ियों की सेवा भी कर रहे हैं। कांवड़ियों को खाने का सामान बांट रहे हैं। अपने हाथों से उन्हें पानी भी पिला रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। सरधना गंग नहर पुल पर यातायात पुलिस द्वारा ठंडा पानी और शिंकजी का वितरण किया गया। पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को पानी और शिकंजी बांटा। लेकिन कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों को कांवड़ जमीन पर न रखना पड़े। इसलिए उनको अपने हाथों से पानी पिलाया।
आपको बता दे कांवड़ जमीन पर रखने से वो खंडित हो जाएगी। इसलिए कांवड़ियां बार-बार रुक कर सामान नहीं ले सकता। कांवड़ियों को अपनी यात्रा एक टाइम लाइन में पूरा करनी होती है। इसलिए पुलिसकर्मियों ने स्वयं अपने हाथों से कांवड़ियों को जल पिलाया।
जहां सरधना गंगनहर पुल पर ड्यूटी दे रहे टीआई अजय वीर सिंह, टीएसआई सचिन कुमार ने मिलकर कांवड़ियों को अपने हाथों से जूस, शिकंजी और पानी पिलाया। साथियों ने पुलिस के नेक काम का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।