वर्तमान दौर में शादी को लेकर लोगों की विचारधाराएं बदलती जा रही है जिसकों लेकर अब माता-पिता भी बच्चों को सलाह कम ही देते हैं। सोचिए अब अगर कोई देश या वहां की सरकार लालच देकर शादी करवाएं। अपनी टेक्नालॉजी और विकसित देश के रूप में पहचाना जाने वाला देश जापान आजकल इस अजीबो-गरीब स्कीम की वजह से सुर्खियों में हैं।
जब किसी ऐसी स्कीम का पता चलता है तो हर कोई सकते में आ जाता है। आपने शायद ही कभी इस तरह का कभी ऑफर सुना हो। लेकिन एक एशियन देश में लड़कियों को गांव के मर्दों से शादी करने के सरकार की ओर पैसे देने की स्कीम जारी की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जापान की सरकार ने शादी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की योजना जारी की है। जिसकी वजह से उन्हें विपक्ष का विरोध भी झेलना पड़ा था।
दरअसल जापान की सरकार ने लड़कियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे 600,000 यानी 3 लाख 52 हजार रूपये ले और गांव के लड़के से शादी करें। हालांकि इसकी वजह गांव से होने वाले पलायन की वजह से कई जगहों पर पूरा का पूरा गांव खाली हो चुका है। ऐसे में सरकार ने लड़कियों को इंसेंटिव का ऑफर दिया था, जो टोक्यो छोड़कर ग्रामीण इलाके में शादी करके जाएंगी. इसके लिए टोक्यो की 23 नगर परिषद में आने वाली लड़कियां योग्य मानी गई थी। सरकार लड़कियों के आने जाने और उनके मैचमेकिंग ईवेंट तक का खर्चा उठाने को भी तैयार थी।
स्कीम को करना पड़ा रद्द
जहां एक तरफ शादी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई स्कीम अपनाई तो दूसरी तरफ इस स्कीम को लेकर विपक्ष सोशल मीडिया पर इसकी विरोध किया। इसकी वजह से सरकार को यह स्कीम वापस लेनी पड़ी। वैसे चीन में इस तरह की स्कीम काफी सामान्य बात हैं। मार्च में यहां के गुआंगडॉन्ग प्रांत में लोगों को शादी और बच्चे पैदा करने पर पैसे ऑफर किए गए थे। यहां तक कि 25 साल या उससे यंग लड़कियों के शादी करने और बच्चे को जन्म देने पर भी पैसे ऑफर किए जा रहे थे। चूंकि जापान में जन्म दर घट रही है और आबादी बूढ़ी हो रही है, ऐसे में सरकार ऐसी स्कीम्स के ज़रिये पॉपुलेशन को प्रमोट करना चाहती है।