Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

Bigg Boss OTT 3: कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी के बीच हुई तीखी बहस

बिग बॉस ओटीटी थ्री हमेशा दर्शकों के लिए कुछ नया पेश करता है। नए एपिसोड के साथ नई बहस और नई राइवलरी देखने को मिलती है। लेटेस्ट एपिसोड में कृतिका मलिक और शिवानी कुमारी के बीच रसोई में तीखी बहस हुई। जब शिवानी को किचन काउंटर पर पैर खुजाते हुए देखा, तो कृतिका को गुस्सा आ गया।

कृतिका शिवानी की सफाई ना बरतने की आदत से परेशान थी। उसने शिवानी को खाना बनाने से पहले नहाने के लिए कहा, लेकिन शिवानी ने पैर खुजाने से इनकार कर दिया। इससे कृतिका को और गुस्सा आया। बहस इतनी बढ़ गई कि ये एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे और धक्का देने लगे। कृतिका ने कहा "तू सबसे बड़ी झूठी है"। दूसरी ओर, शिवानी अपनी बात पर अड़ी रही और दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई।

कृतिका और शिवानी के झगड़े से रसोई में अफरा-तफरी मच गई। जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाले बिग बॉस ओटीटी थ्री को एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं।