Breaking News

J-K: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका     |   पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने अमित शाह से की बात     |   पहलगाम आतंकी हमला: एक शख्स की मौत, 12 घायलों में से 4 की हालत गंभीर     |  

Chhattisgarh: रायपुर में अर्दली की प्रेरक कहानी, अब अफसर बनने की तैयारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कार्यालय में चपरासी शैलेंद्र कुमार बांधे ने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर मिसाल कायम की है। अब 29 साल के शैलेंद्र जल्द ही अधिकारी बनने जा रहे हैं। बिलासपुर जिले के रहने वाले शैलेंद्र ने पांचवीं कोशिश में छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल की। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग-2023 परीक्षा के नतीजे पिछले हफ्ते घोषित किए गए थे। शैलेंद्र जनरल कैटेगरी में 73वें और रिजर्व कैटेगरी में दूसरे नंबर पर हैं।

एनआईटी रायपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बावजूद शैलेंद्र कुमार बांधे को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कार्यालय में चपरासी का काम करना पड़ रहा था। समय का पहिया घूमा और अब वे अफसर बनने जा रहे हैं। शैलेंद्र ने बताया कि उनके माता-पिता ने हर कदम पर उनका साथ दिया और उनके हर फैसले में साथ खड़े रहे।

बेटे की कामयाबी से शैलेन्द्र के माता-पिता बेहद खुश हैं। शैलेंद्र के पिता ने कहा कि वे अपने बेटे की कड़ी मेहनत और लगन को सलाम करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि शैलेंद्र वैसे तमाम लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे, जो सरकारी नौकरी पाने और देश की सेवा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
 
एक किसान परिवार से आने वाले शैलेंद्र कुमार बांधे चपरासी से अफसर बनने जा रहे हैं। शैलेंद्र की कामयाबी न सिर्फ उनकी मेहनत की कहानी है, बल्कि वैसे तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो मुश्किल से मुश्किल हालात में अपने सपनों को साकार करने का हौसला रखते हैं।