Uttarakhand: उत्तराखंड में हल्द्वानी वन विभाग के जौलासाल रेंज में ये पेड़ एक सदी से भी ज़्यादा समय का गवाह बना हुआ है। 94 फीट की परिधि और 118 फीट की ऊँचाई के इस पेड़ को कुछ साल पहले चैंपियन ट्री घोषित किया गया था।
आज चैंपियन ट्री पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि मौसमी नदी से होने वाले मिट्टी के कटाव के कारण इसकी जड़ों को खतरा पैदा हो गया है। हल्द्वानी वन प्रभाग ने चैंपियन ट्री के खराब हालात को देखते हुए इसके चारों ओर तटबंधों का निर्माण शुरू कर दिया है। सेमल का ये पेड़ सैकड़ों पक्षियों, कीड़ों और दूसरे जीवों का घरौंदा है। वन विभाग का कहना है कि वो इस सौ साल पुराने विशालकाय पेड़ की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेगा।