Breaking News

बारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा     |   न्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता     |   दिल्ली Rau's कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा     |   बिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए     |   TMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा     |  

मेरठ में शिवभजन पर डॉगी ने किया शानदार डांस, सामने आया वीडियो

मेरठ में कांवड़ मेले और शिवमय माहौल के बीच एक डॉगी का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये डॉगी डीजे पर बज रहे शिवभजन पर जमकर डांस कर रहा है। कांवड़ शिविर में भोले का भजन बज रहा है। सड़क पर डॉगी मस्त होकर इस भजन पर खूब डांस कर रहा है। डॉगी के डांस को देखने के लिए सड़क पर देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

जहां हर व्यक्ति भजन पर डॉगी के डांस को देखकर हैरान था। दरअसल ये किसी का पालतू डॉग था। डॉग के गले में चेन भी थी। जिसे उसका मालिक पकड़ा हुआ था। जैसे ही शिवभजन बजना प्रारंभ हुआ डॉगी ने उस पर नाचना शुरू कर दिया। वो दोनों पैर हवा मे उठाकर शिवभजन पर नाचता रहा। वहां खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोग शेयर भी कर रहे हैं। इसे भोले की भक्ति में नर, नारी, जीव, जंतु सब लीन हैं इस तरह के टाइटल दे रहे हैं। वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है।