Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

मेरठ में शिवभजन पर डॉगी ने किया शानदार डांस, सामने आया वीडियो

मेरठ में कांवड़ मेले और शिवमय माहौल के बीच एक डॉगी का डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये डॉगी डीजे पर बज रहे शिवभजन पर जमकर डांस कर रहा है। कांवड़ शिविर में भोले का भजन बज रहा है। सड़क पर डॉगी मस्त होकर इस भजन पर खूब डांस कर रहा है। डॉगी के डांस को देखने के लिए सड़क पर देखते-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। 

जहां हर व्यक्ति भजन पर डॉगी के डांस को देखकर हैरान था। दरअसल ये किसी का पालतू डॉग था। डॉग के गले में चेन भी थी। जिसे उसका मालिक पकड़ा हुआ था। जैसे ही शिवभजन बजना प्रारंभ हुआ डॉगी ने उस पर नाचना शुरू कर दिया। वो दोनों पैर हवा मे उठाकर शिवभजन पर नाचता रहा। वहां खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोग शेयर भी कर रहे हैं। इसे भोले की भक्ति में नर, नारी, जीव, जंतु सब लीन हैं इस तरह के टाइटल दे रहे हैं। वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है।