आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने संजय सिंह की ईडी हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी। संजय सिंह को ईडी ने 2021-22 दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में चार अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
स्पेशल जज एम. के. नागपाल ने केंद्रीय जांच एजेंसी की तरफ से दायर आवेदन पर संजय सिंह की हिरासत बढ़ाने का आदेश पारित किया। ईडी ने संजय सिंह पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट से उनकी हिरासत पांच दिन बढ़ाने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन दिन की ही हिरासत दी।