जयपुर:भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस देश को जातियों में बांटना चाहती है लेकिन उसकी ये रणनीति सफल नहीं होगी।
उन्होंने कहा, "50-60 साल कांग्रेस ने राज किया अब जातीय गणना याद आई है इसलिए कि चंद्रयान थ्री साउथ पोल पर पहुंच गया मतलब दुनिया का कोई चंद्रयान नहीं मोदी जी की प्रतिष्ठा विश्व भर में बदल गई तो जाति में बांट दो इस देश को ये प्रयास सफल होने वाला नहीं है और गहलोत साहब को भी करना है तो गहलोत साहब 15 साल रहे उनको तब जातीय जनगणना याद क्यों नहीं आई।"
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने शनिवार रात राज्य में जाति सर्वेक्षण कराने का आदेश जारी किया।