Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा: राजस्थान में कांग्रेस के उतने ही विधायक जीतेंगे जितने एक फॉर्च्यूनर में आ सकें

जयपुर:भारतीय जनता पार्टी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस देश को जातियों में बांटना चाहती है लेकिन उसकी ये रणनीति सफल नहीं होगी।

उन्होंने कहा, "50-60 साल कांग्रेस ने राज किया अब जातीय गणना याद आई है इसलिए कि चंद्रयान थ्री  साउथ पोल पर पहुंच गया मतलब दुनिया का कोई चंद्रयान नहीं मोदी जी की प्रतिष्ठा विश्व भर में बदल गई तो जाति में बांट दो इस देश को ये प्रयास सफल होने वाला नहीं है और गहलोत साहब को भी करना है तो गहलोत साहब 15 साल रहे उनको तब जातीय जनगणना याद क्यों नहीं आई।" 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने शनिवार रात राज्य में जाति सर्वेक्षण कराने का आदेश जारी किया।