Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

UPL 2024: यूएनएस ने पिथौरागढ़ पर दर्ज की आसान जीत, अग्रिम-देवेंद्र ने झटके 2-2 विकेट

उत्तराखंड प्रीमियर लीग में तीसरे दिन का मुकाबला पिथौरागढ़ और यूएसएन के बीच खेला गया। इस मैच में यूएसएन ने पिथौरागढ़ पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरागढ़ हरिकेंस की टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद यूएसएन इंडियंस ने 2 विकेट गंवाकर आसानी से इस स्कोर को हासिल कर लिया। 

78 रन के आसान स्कोर का पीछा करते हुए यूएसएन की शुरूआत काफी खराब रही। युवराज चौधरी ने 6 गेंदो में 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आरव महाराज भी बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद आर्यन शर्मा और कुनाल ने टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उधम सिंह नगर की टीम ने 7.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया 

पिथौरागढ़ हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। टीम के लिए सबसे अधिक रन सुनील कश्यप 16 गेंदो पर 18 रन बनाए। उनके अलावा 15 गेंदो में 13 रन बनाए। यूएनएस इंडियंस के लिए अग्रिम तिवारी और देवेंद्र बोरा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए।