Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

रुड़की में मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, बाइक-स्कूटी और मोबाइल बरामद

रुड़की में एक के बाद एक मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही थी। जिसपर रुड़की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए घटना स्थलों व आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफतार किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ की। घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों से घटना में उपयोग बाइक, स्कूटी व कोतवाली रुड़की पर दर्ज मुकदमे से संबंधित तीन मोबाइल व कोतवाली गंगनहर पर दर्ज मुकदमे से संबंधित दो मोबाइल व पर्स, चाबियां बरामद की गई। आरोपी नशे के आदी है नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपी पूर्व में भी लूट व चोरी घटना में जेल जा चुके हैं।