Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो देशों की राजकीय यात्रा के तहत अंगोला पहुंचीं     |   मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आवारा कुत्तों ने दो दिनों में 40 लोगों को काटा     |   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह भूटान यात्रा पर जाएंगे     |   महाराष्ट्र: ठाणे में आवारा कुत्ते के हमले से दो साल की बच्ची घायल     |   झारखंड: तदाशा मिश्रा को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया, महिला सशक्तिकरण का बड़ा संदेश     |  

चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में, सुरक्षा व्यवस्था भी हुई चाक-चौबंद

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर शासन के आलाधिकारी लगातार चारों धाम पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे है। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो जाएगी। शनिवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की चारधाम यात्रा का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान का अधिकारियों से ब्यौरा लिया। निरीक्षण लेने पहुंचे मुख्य सचिव ने बताया यात्रा के तहत सभी विभागों ने अपना कार्य पूरा कर लिया है । 

वहीं सभी एसएसपी और जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वह श्रद्धालुओं को केंद्रित करके सभी व्यवस्थाएं यात्रा से पहले पूर्ण कर ले। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को देखते हुए चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं को और चाक चौबंद किया गया है। जिसके तहत अतिकृत फोर्स की तैनाती की गई है। अब देखना होगा क्या आलाधिकारियों द्वारा ली जा रही चारधाम यात्रा की व्यवस्था आने वाले समय में कितनी पुख्ता देखने को मिलेगी।