Breaking News

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल ढही     |   दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को एक ही दिन में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस     |   दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम की धमकी वाला मेल, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे     |   उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल     |   ट्रेड डील पर चर्चा के लिए ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे     |  

यात्रीगण ध्यान दें...तीन महीने प्रभावित रहेंगी दून से हावड़ा और वाराणसी जाने वाली ट्रेनें

अगले महीने से देहरादून से हावड़ा और वाराणसी को जाने वाली दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। कोहरे के चलते यह ट्रेनें एक दिन के अंतराल में चलेंगी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दिसंबर में कोहरे वाला मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में रेलवे की ओर से देहरादून से वाराणसी को जाने वाली जनता एक्सप्रेस और देहरादून से हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस को एक दिन के अंतराल में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में जनता एक्सप्रेस का हर रोज संचालन किया जा रहा है।