Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

चार दिन बाद बागेश्वर अस्पताल में ओपीडी सेवा बहाल, मरीजों ने ली राहत की सांस

बागेश्वर जिले में चिकित्सकों का चार दिनों का ओपीडी बहिष्कार के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सक दोबारा काम पर लौटे हैं। चिकित्सक संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ गिरिजा शंकर जोशी ने बताया कि उनके द्वारा सीएमएस को हटाए जाने और डॉक्टरों पर कार्रवाई के आदेश को वापस लेने की मांग पर चार दिनों से ओपीडी बहिष्कार किया जा रहा था। शासन ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया गया है, उन्होंने कहा जब तक शासन से वार्ता होती है तब तक उनके द्वारा ओपीडी सुचारू रूप से चलाई जाएगी, वार्ता के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही चार दिनों बाद खुली ओपीडी से अस्पताल में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली है, ओपीडी खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।