Breaking News

ईरान के बंदरगाह पर हुए भीषण धमाके में 4 चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल     |   अटारी बॉर्डर से आज 75 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 335 भारतीय स्वदेश पहुंचे     |   ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई     |   उत्तर कोरियाई सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ युद्ध लड़ा: रूस     |   पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में लिए गए     |  

उत्तराखंड में फिर होगी बारिश, आज इन 3 जिलों में बरसेंगे बादल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत सभी मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने से तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. गर्मी की वजह से अब बाहर निकलना परेशानियों से भरा हो रहा है क्योंकि तेज धूप से सभी को परेशानी हो रही है. राज्य के मैदानी इलाकों में यह तपिश और ज्यादा बढ़ाने वाली है क्योंकि यहां मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है.उत्तराखंड के तीन जिलों में आज (शुक्रवार) बारिश होने की संभावना है. शेष जनपदों में मौसम साफ रहेगा.

उन्होंने कहा कि 21 मार्च को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं. राजधानी देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा. दून का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

देहरादून का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस 

बीते रोज देहरादून का अधिकतम तापमान 30.6  डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.2  डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 55 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. प्रशासन तैयारियों में जुटा है. 20 मार्च से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का शुभारंभ होगा. 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे.