Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

CM योगी लखनऊ में आज 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का करेंगे उद्घाटन

आज लखनऊ में उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और कला को समर्पित 10 दिवसीय “उत्तराखंड महोत्सव” का शुभारंभ किया जाएगा। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह महोत्सव उत्तराखंड राज्य की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, नृत्य, संगीत, पारंपरिक खानपान और हस्तशिल्प की झलक देखने को मिलेगी। महोत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को देशभर के लोगों तक पहुंचाना है।

महोत्सव में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए लोक कलाकार और शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। यहां गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी लोकगीतों की प्रस्तुतियां होंगी, साथ ही पहाड़ी व्यंजनों जैसे भट्ट की चुड़कानी, झंगोरा की खीर, अरसा और रोट का स्वाद भी लोगों को मिलेगा। आयोजन समिति के अनुसार, यह महोत्सव 10 दिन तक चलेगा और हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देना तथा दोनों राज्यों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश का रिश्ता सिर्फ भौगोलिक नहीं बल्कि भावनात्मक भी है। दोनों राज्यों के लोग एक-दूसरे की संस्कृति, मेहनत और परंपराओं का सम्मान करते हैं। महोत्सव का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस सांस्कृतिक पर्व में बड़ी संख्या में भाग लें और उत्तराखंड की लोकसंस्कृति का आनंद लें।