Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

CM धामी ने देहरादून में तिरंगा यात्रा में लिया हिस्सा, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की सराहना की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना सहित सभी सुरक्षा बलों को नमन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर भूमि है, जहां का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा है, उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे सेना और सुरक्षा बलों के अनुशासन, शौर्य और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें, मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा को प्रत्येक वर्ष मनाए जाने का आह्वान किया।