Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

खटीमा के चकरपुर पुलिस चौकी पर बाइक केंटर की भिड़ंत, दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

सोमवार की देर शाम खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी के समीप हाइवे पर बाइक व केंटर ट्रक की आपने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद चकरपुर चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी व पुलिस टीम ने दोनो गंभीर घायल बाइक सवार युवकों को 108 आपातकालीन सेवा से नागरिक अस्पताल खटीमा भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच उपरांत दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया है। 

एक मृतक की पहचान रमेश कलौनी के रूप में हुई है। जबकि दूसरे युवक के शिनाख्त चलथी निवासी हरी राम के रूप में हुई। पुलिस द्वारा श्यामलाताल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को उक्त दुर्घटना की सूचना दी गई है।
पुलिस अनुसार दुर्घटना के समय दोनों युवक बाइक से टनकपुर की ओर जा रहे थे।जो चकरपुर चौकी के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गए। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त बाइक संख्या यूके 03सी 8382 व केंटर ट्रक यूके 04सीबी 0219 को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि दुर्घटना उपरांत केंटर चालक केंटर छोड़ मौके से भागने में सफल रहा।

पुलिस के अनुसार दोनोंं शव नागरिक अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिए है। जिनका पोस्टमार्टम आज किया जाएगा। सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।