देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल (डीडीएलएफ) के छठे संस्करण का आज शुभारंभ हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले फेस्टिवल में साहित्य, सिनेमा और समाज पर मंथन किया जाएगा। दून इंटरनेशनल स्कूल, सिटी कैंपस में आयोजित हो रहे फेस्टिवल में देशभर के साहित्यकार जुटे हैं। साथ ही कलाकारों को पाठकों व दर्शकों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
डीडीएलएफ के संस्थापक व निर्माता समरांत विरमानी ने बताया, फेस्टिवल में देश भर से विभिन्न क्षेत्रों के लेखक, कवि, पाठक, आलोचक, पत्रकारों को एक मंच पर अपने विचार रखेंगे। फेस्टिवल का मकसद पारंपरिक समझ की सीमाओं को पार करना है। ताकि, लोगों को साहित्य सिनेमा और समाज के अनूठे संगम का अनुभव करने का मौका मिल सके। वहीं, फेस्टिवल की निदेशक सौम्या कुलश्रेष्ठ ने बताया, इस वर्ष सत्रों में विविधता, समावेशिता और समलैंगिक प्रतिनिधित्व जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।