Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

मेरठ साउथ रैपिड स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, एक घंटा देरी से पहुंची ट्रेन, NCRTC ने मांगी माफी

मेरठ में हाईस्पीड रैपिडेक्स ट्रेन के एक घटे लेट आने पर यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। रविवार की सुबह यात्री रैपिडेक्स से जाने के लिए मेरठ साउथ स्टेशन पहुंचे। लेकिन पहली ट्रेन जाने के बाद दूसरी ट्रेन लेट पहुंची।यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा करते हुए कहा कि भारतीय रेल की तरह नमो भारत भी हो गई। वहीं ट्रेन लेट होने पर एनसीआरटीसी ने माफी मांगी और खेद जताया।

आपको बता दे रविवार सुबह रैपिड रेल के मेरठ साउथ स्टेशन पर पहली ट्रेन सुबह 8:00 बजे साहिबाबाद के लिए रवाना हुई। दूसरी ट्रेन एक घंटा देरी से पहुंची तो यात्री नाराज हुए। टिकट काउंटर पर हंगामा करते हुए अपना टिकट का पैसा वापसी मांगने लगे। जैसे तैसे सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों को समझाया और अनाउंसमेंट करने लगे। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के एक घंटा देरी से किसी का इंटरव्यू तो किसी का ऑफिस का टाइम निकल गया। उन्होंने कहा- मेरठ साउथ स्टेशन पर ना तो एस्केलेटर चल रहे हैं और ना ही लिफ्ट। इस कारण महिलाओं और बुजुर्गों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जहां एक घंटे की देरी से पहुंची ट्रेन यात्रियों को लेकर साहिबाबाद के लिए रवाना हो गई। कुछ देर बाद यात्रियों को दुहाई हाल्ट पर उतार दिया। दुहाई हाल्ट स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेन से साहिबाबाद भेजा गया।

वही एनसीआरटीसी ने मांगी माफी जारी किया बयान, एनसीआरटीसी ने अपने बयान में कहा कि आज प्रातः तकनीकी कारणों से मेरठ साउथ स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना होने में विलंब हुआ जिससे यात्रियों को परेशानी भी हुई। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। ऐसी पुनरावृत्ति से बचने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि साहिबाबाद से पहली ट्रेन अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। इसलिए आज रविवार को सिस्टम मेंटिनेंस की वजह से नमो भारत सेवायें 15 मिनट की जगह अभी लगभग 30 मिनट से कम के अंतराल पर चलाई जा रही हैं। जल्द ही इसे 15 मिनट किया जाएगा । इसको अपडेट कर दें, अभी 15 दिन पहले ही नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है, देश की सबसे हाईस्पीड ट्रेन है जो 160 किमी की स्पीड से चलती है और वो लेट हो गई इसके बाद एनसीआरटीसी ने माफी मांगी है।