Breaking News

महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है: CM योगी आदित्यनाथ     |   दिल्ली में सर्दी का कहर जारी, कम विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट्स पर असर पड़ने की आशंका     |   महाकुंभः श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा ने किया पहला अमृत स्नान     |   सीएम योगी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, बोले- ये भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व     |   महाकुंभ में आज सभी 13 अखाड़े करेंगे अमृत स्नान, संगम को दो हिस्सों में बांटा जाएगा     |  

UP: नए साल में शुरू होगी आर्थिक जनगणना, अब ठेला लगाने वाले भी इस खास कैटेगरी में होंगे शामिल

जनवरी 2025 से आर्थिक जनगणना शुरू होगी। दस साल बाद होने वाली गणना में लोगों की आर्थिक स्थिति कैसी है, यह जानने के लिए अलग-अलग ग्रुप में 52 कैटेगरी तैयार की गई हैं। ठेला लगाने वालों को भी उद्यम लगाने वालों की श्रेणी में रखा गया है। हालांकि इन कैटेगरी में संशोधन की भी संभावना है। 

दिसंबर में एक बैठक होगी, उसमें इन सभी कैटेगरी पर चर्चा की जाएगी। खेती-किसानी करने वालों से लेकर निजी कंपनी में नौकरी करने वाले और सरकारी कर्मचारियों का डेटा तैयार किया जाएगा। इसके अलावा एक लाख रुपये महीने कमाने वालों से लेकर 50 करोड़ तक आमदनी वालों का डेटा तैयार होगा।