Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

UP: बरेली में अवैध कॉलोनियों पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

बरेली में बरेली विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने थाना सुभाषनगर और थाना कैंट क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बुधवार को विशेष कार्याधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने तीन स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। दरसल ग्राम करेली बदायूं रोड थाना सुभाषनगर में राम कुमार व अन्य द्वारा लगभग 10 बीघा भूमि पर बिना प्राधिकरण स्वीकृति के प्लाटिंग, सड़क, नाली व बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था। इसी क्षेत्र में ओम प्रकाश वर्मा और अन्य यक्ति द्वारा करीब 8 बीघा क्षेत्र में भी इसी प्रकार अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। वहीं, थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम बुखारा में ओम प्रकाश व अन्य द्वारा करीब 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी निर्माण कराया जा रहा था। शिकायत के सभी अवैध स्थानों पर विकास प्राधिकरण टीम के सहायक अभियंता गजेन्द्र पाल शर्मा, अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी व प्रवर्तन दस्ते की मौजूदगी में दबिश देकर अवैध निर्माण को ढहाया गया।