Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

UP: मुंबई जाने वाली दो ट्रेनों में बम की धमकी, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मुंबई जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में बम की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने तलाशी के लिए उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों को रोक दिया। उन्होंने बताया कि जांच के बाद दोनों ट्रेनों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि तीन घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों के अनुसार, बलिया से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस और गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस में बम होने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए सुबह करीब 10.30 बजे मिली थी।

अतिरिक्त महानिदेशक कार्यालय में तैनात जीआरपी मीडिया प्रभारी श्याम बाबू ने बताया कि अधिकारियों ने धमकी को गंभीरता से लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जबकि दादर एक्सप्रेस को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर गहन सुरक्षा जांच के लिए रोका गया।

जिला प्रशासन, जीआरपी और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के संयुक्त अभियान के बाद दोनों ट्रेनों की गहन जांच की गई और दोनों ट्रेनों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि बलिया रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वायड भी तैनात किया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, सोशल मीडिया पर मुंबई जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों में बम रखे जाने की खबर सामने आने के बाद व्यापक सुरक्षा जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि सूचना के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी झूठी सूचना देने और दहशत फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।