Breaking News

यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए लड़ते हुए केरल के एक शख्स की मौत, एक अन्य घायल     |   भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |  

आज पेश होनी है मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, 400 उपद्रवियों के जारी हो चुके पोस्टर; 4 और गिरफ्तार

जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर की सुबह हुए बवाल में शामिल चार और उपद्रवी अनस, सुफियान तनवीर व शारिक को गिरफ्तार किया गया हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो उपद्रवी संभल कोतवाली व दो नखासा पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए चारों उपद्रवियों ने जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल होने की बात स्वीकार की है।

उधर, जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा कोर्ट में पेश होने के बाद मस्जिद में हुए दो चरणों के सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव अदालत में पेश कर सकते हैं। हालांकि, कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव के अनुसार तबीयल ठीक न होने के चलते अभी रिपोर्ट पूरी नहीं हो पाई है। पहले 29 नवंबर को सर्वे रिपोर्ट पेश की जानी थी, लेकिन तैयार न होने पर कोर्ट से 10 दिन का समय दिया गया था।