उत्तर भारत में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोगों के लिए दिन में घर से निकलना दूभर होता जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को हो रही है। कई छात्र दूरदराज से आए हैं और किराए के कमरों में रहते हैं। दिन में कमरा काफी गर्म हो जाता है। छात्रों को पढ़ने के लिए पेड़ों की छांव तलाशनी पड़ती है, जहां कमरों के मुकाबले ठंड होती है।
छात्र कहते हैं कि दिन में पार्कों में जाकर पढ़ाई करना ज्यादा सुकूनदेह है। मौसम विभाग का कहना है कि हाल-फिलहाल में राज्य को गर्म मौसम से निजात नहीं मिलने वाला। हाल में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को ताकीद की है कि गर्मी में होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जाएं।