Breaking News

मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह – लीची किसानों को राहत देने के लिए घटेगा जीएसटी     |   बिहार चुनाव: महागठबंधन का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, आरा में बोले पीएम मोदी     |   PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख सीएम पद छीना     |   अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |   मेक्सिको के सुपरमार्केट में विस्फोट, कई बच्चों समेत 23 लोगों की मौत     |  

साइबर अपराध पर सख्त नज़र, मेरठ में हुआ बड़ा जागरूकता कार्यक्रम, DGP ने दिया डिजिटल संबोधन

Meerut News: मेरठ पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 व "राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह" (National Cyber Security Awareness Month - NCSAM) के अन्तर्गत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में साईबर अपराध सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, महिलाओं, व्यापारियों, पुलिस कर्मियों एवं आमजन को साइबर अपराधों से बचाव, ऑनलाइन सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक करना रहा। 

आपको बता दें कार्यक्रम में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने डिजिटल माध्यम से जुड़कर अपना संबोधन दिया। पुलिस महानिदेशक द्वारा ऑनलाइन वर्चऊअल माध्यम से द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। डीजीपी ने अपने प्रेरक संबोधन में डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “साइबर अपराध आज के समय की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, और इससे बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है जागरूकता।” डीजीपी ने सभी उपस्थित जनों से सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों से सतर्क रहने एवं किसी भी साइबर अपराध की सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा राष्ट्रीय साइबर पोर्टल (cybercrime.gov.in) पर देने की अपील की। 

वही देश के प्रसिद्ध साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम, ऑनलाइन सुरक्षा, डिजिटल साक्षरता एवं साइबर जागरूकता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने सोशल मीडिया, ऑनलाइन बैंकिंग, ई-कॉमर्स, साइबर फ्रॉड एवं व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों पर व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया तथा साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा राष्ट्रीय साइबर पोर्टल (cybercrime.gov.in) के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। ऑडिटोरियम में मौजूद छात्र-छात्राओं, व्यापारीगण, विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण ने साइबर अपराधों से संबंधित अनेक प्रश्न पूछे, जिनका समाधान रक्षित टंडन द्वारा व्यावहारिक उदाहरणों सहित किया गया। कार्यशाला के दौरान साइबर सुरक्षा के व्यावहारिक पहलुओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें डिजिटल साक्ष्य के संरक्षण, साइबर अपराध की रिपोर्टिंग प्रक्रिया, सोशल मीडिया अकाउंट्स की सुरक्षा, पासवर्ड मैनेजमेंट एवं फेक न्यूज की पहचान जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। टंडन ने कहा की कभी भी फोन पर कोई अनजान लिंग को क्लिक न करें। एपीके फाइल का बहुत आतंक मचा हुआ है।अलग-अलग तरीके से यह फाइल भेजी जा रही है और आपकी डिटेल चुरा ली जाती है। नकली ए आई वीडियो बनाकर के इन्वेस्टमेंट के लिए ललचाया जा रहा है। व्हाट्सएप, टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ा जाता है और पैसा निवेश करने के लिए कहा जाता है। यह सब ही ठगी के तरीके हैं। डिजिटल अरेस्ट से बचना चाहिए किसी को भी घर पर ऐसे नहीं रोका जा सकता है। जो भी पुलिस अगर होगी वह घर पर ही सीधा आएगी । अपने पासवर्ड समय-समय पर बदलने चाहिए। टू स्टेप वेरीफिकेशन करना चाहिए। जल्द से जल्द 1930 पर सूचना दें। 

इस कार्यक्रम के दौरान एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 में साइबर क्राइम के ऊपर जोर है लगातार हमारे ट्रेनिंग हो रही है वर्कशॉप हो रहे हैं उसी के तहत हमने साइबर एक्सपर्ट को बुलाया है जिनको साइबर कमांडो के रूप में ट्रेंड किया गया है। प्रतिष्ठित संस्थाओं से ट्रेनिंग ली गई है और वह लोगों तक पहुंचा है। लगातार कैंपेन चल रहा है। 8 दिन से लगातार चल रहा है जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली ,हापुड़ ,बागपत ,मेरठ और बुलंदशहर में हो रहा है। जो भी बारीकियां हैं उनके बारे में बताया जा रहा है। कोई भी महिला ,कोई भी पुरुष साइबर अपराध से बचे। इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। 

जिसके बाद कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें, ताकि अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। 

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन मेरठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र मेरठ, जिलाधिकारी मेरठ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 1500 प्रतिभागियों, जिनमें छात्र-छात्राएँ, महिलाएँ, व्यापारीगण, समाजसेवी एवं पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे जिनके द्वारा उक्त कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया।