Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

यूपी: शारदा नदी ने तेज किया भू कटान, सैंकड़ों एकड़ भूमि की फसल बर्बाद, बेबस हुए किसान

पीलीभीत जनपद की पूरनपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ट्रांस शारदा क्षेत्र में शारदा नदी पिछले कई दिनों से अपना कहर बरपाती हुई फसलों समेत खेतों को लील रही है। जिसमें श्रीनगर व आजाद नगर गांव के दर्जनों किसानों की सैंकड़ों एकड़ भूमि फसलों समेत शारदा नदी की लहरों में समाहित हो गई है। शारदा नदी द्वारा हो रही भू कटान की रफ्तार को देखते हुए ग्रामीणों में हडकंप मचा हुआ है। 

वहीं ग्रामीण अपने खलिहानों, खेतो व फसलों को शारदा नदी की आगोश में समाते हुए बेबस नजरों से देख रहे हैं। ग्रामीणों की हो रही दुर्दशा को देखने व जानने के बाद भी जिला प्रशासन, सरकार व बाढ़ खंड विभाग के जिम्मेदार तमाशबीन बने हुए हैं। अगर शासन प्रशासन ने राहत बचाव कार्य नहीं कराया तो शारदा नदी के मुहाने पर बसे लगभग आधा दर्जन गांवों के अस्तित्व को भी खतरा उत्पन्न हो जायेगा। फिलहाल ग्रामीणों में शारदा नदी के कटान को लेकर भय व दहशत का माहौल व्याप्त है। 

वहीं दूसरी ओर बाढ़ खंड विभाग के द्वारा किए जा रहे राहत बचाव कार्य के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। क्योंकि बोरियों में बालू की जगह घास व मिट्टी भरकर बिना किसी जाल में डाले नदी किनारे फेंकी जा रही हैं। इससे आप शासन प्रशासन की गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं। इसको लेकर आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शनिवार को शारदा नदी किनारे इकट्ठा होकर शासन प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जल्द से जल्द बचाव कार्य कराने के लिए शासन प्रशासन से मांग की है।