Breaking News

मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह – लीची किसानों को राहत देने के लिए घटेगा जीएसटी     |   बिहार चुनाव: महागठबंधन का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, आरा में बोले पीएम मोदी     |   PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख सीएम पद छीना     |   अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |   मेक्सिको के सुपरमार्केट में विस्फोट, कई बच्चों समेत 23 लोगों की मौत     |  

DPS मेरठ में हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, 20 टीमों ने लिया हिस्सा

Meerut: दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ में त्रिदिवसीय 'विविधांजलि’ 2025 के पहले दिन 1 नवंबर 2025 को इंटर-स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के अलग-अलग विद्यालयों की 20 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें पहले दिन शॉरविन इंटरनेशनल, द अध्ययन स्कूल, महवीर इंटरनेशनल स्कूल, आई पी एम पब्लिक स्कूल, अशोक अकेडमी, बी आई टी ग्लोबल स्कूल, कुसुम पब्लिक स्कूल, विद्या ग्लोबल स्कूल के बीच मैच खेले गए। पूरे आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीमवर्क और अनुशसन की भावना को प्रोत्साहित करना था।

उद्घाटन समारोह का शुभांरभ गीत-संगीत की मधुर धुन तथा विद्यालय की डायरेक्टर अनुमेहा सिंह द्वारा गुब्बारे उड़ा कर किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल भावना जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो हमें जीत और हार दोनों में संतुलन बनाए रखाना सिखातें हैं। उप प्रधानाचार्य डॉ वर्षा भारद्वाज ने मैदान पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। सभी टीमों के खिलाड़ी ऊर्जावान और उत्साहित दिखे। कुशल रणनीति के साथ मैच का रोमांचक मुकाबला शुरू हुआ।

पहला मैच शॉरविन इंटरनेशनल और द अध्ययन स्कूल के बीच खेला गया, शॉरविन इंटरनेशनल और द अध्ययन स्कूल के बीच मुकबला बराबरी पर खत्म हुआ, जिसे शॉरविन इंटरनेशनल ने पेनल्टी शूटआउट में
3-2 से बढ़त हासिल कर मुकबला जीता।

दूसरा मैच महावीर इंटरनेशनल और आई.पी.एम के बीच खेल गया, जिसमें महवीर इंटरनेशनल, आई.पी.एम के बीच मुकाबला बराबरी पर ख़त्म हुआ, जिसका परिणाम पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से आई.पी.एम. ने जीत
हासिल की।

तीसरा मुकाबला विस्डम ग्लोबल स्कूल और दिल्ली ग्लोबल स्कूल के बीच खेला गया, 1-0 से विस्डम ग्लोबल ने मैच जीता।

चौथा मुकाबला बी.आई.टी. और अशोका अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें अशोका अकादमी ने 1-0 से मैच जीता I

पांचवा मुकाबला कुसुम स्कूल और विद्या स्कूल के बीच खेला गया, जिसमें विद्या ग्लोबल ने शुरूआत से ही मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और बड़े ही रोमांचक तरीके से बढ़त बनाते हुए विद्या ग्लोबल ने 4-0 के शानदार स्कोर से जीत हासिल की।