Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

ग्रेटर नोएडा: तेज रफ्तार से आते पिकअप और कार की भीषण टक्कर, तीन की मौत 9 घायल

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जब चोगानपुर गोल चक्कर पर चौकी डी पार्क के पास एक गाडी महिंद्रा पिक अप और स्विफ्ट कार की टक्कर हो गई संतुलन बिगड़ गया और गाडी पलट गई। सूचना मिलते ही थाना इकोटेक-3 पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को निकटतम अस्पताल इलाज भर्तीकराया गया। जहाँ इलाज के दौरान 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 09 घायलों में से गम्भीर रुप से घायल चार को सफदरजंग दिल्ली रेफर किया गया है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मंचा कोहराम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त गाडिया और अस्पताल में भर्ती मरीज आपस में परिचित है वाहनों में सवार शादी कार्यक्रम के बाद देवला से वापस आंटी फार्म कुलेसरा वापस आ रहे रहे थे। पिकअप बोलेरो में लगभग 18 लोग थे सवार थे जब दोनों गाडिया इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के चोगानपुर गोल चक्कर के पास हुई जब तेज रफ्तार से चल रही दोनो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत थाना व चौकी का पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को निकटतम अस्पताल इलाज हेतु शिफ्ट कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और 09 घायलों में से गम्भीर रुप से घायल चार को सफदरजंग दिल्ली रेफर किया गया है। मृतको के शव का पंचायतनामा भर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी है।