Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

मेरठ में 10 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, एसएसपी विपिन ताडा का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन

मेरठ के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने जिले की कमान संभालने के बाद लगातार पुलिसकर्मियों के तबादले और लाइन हाजिर करने के आदेशों की झड़ी लगा दी है। इसी के चलते मंगलवार सुबह एसएसपी ने 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

आपको बता दे परतापुर थाने की गोपनीय जांच के बाए एसएसपी ने यह एक्शन लिया है। थाने पर 10 पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया है। इसमें अनुज, गौरव, चंद्रवीर के नाम शामिल है। तीनों थानेदार के निजी एसओजी में थे। पुलिस ने सीओ से सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मांगी थी। इसके आधार पर लगातार एक्शन जारी है।