मेरठ के एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने जिले की कमान संभालने के बाद लगातार पुलिसकर्मियों के तबादले और लाइन हाजिर करने के आदेशों की झड़ी लगा दी है। इसी के चलते मंगलवार सुबह एसएसपी ने 10 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
आपको बता दे परतापुर थाने की गोपनीय जांच के बाए एसएसपी ने यह एक्शन लिया है। थाने पर 10 पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया है। इसमें अनुज, गौरव, चंद्रवीर के नाम शामिल है। तीनों थानेदार के निजी एसओजी में थे। पुलिस ने सीओ से सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मांगी थी। इसके आधार पर लगातार एक्शन जारी है।