मेकअप हमारी खूबसूरती को निखारता है, लेकिन यदि सही तरह से मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव न किया जाए, तो यह हमारी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है। कई बार हम अपनी मेकअप किट में पुराने या खराब प्रोडक्ट्स रखते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। आइए जानते हैं वे कौन सी चीजें हैं जिन्हें आपको अपनी मेकअप किट से बाहर निकाल देना चाहिए, ताकि आपकी स्किन सुरक्षित और हेल्दी रहे।
1. एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स
एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना आपकी स्किन के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकता है। इन प्रोडक्ट्स में बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन हो सकते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।
फाउंडेशन और कंसीलर: एक्सपायर्ड होने पर ये त्वचा के पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं और इर्रिटेशन का कारण बन सकते हैं।
लिपस्टिक और लिप ग्लॉस: इनके उपयोग से त्वचा पर एलर्जी या मुंहासे हो सकते हैं।
2. काजल और मस्कारा
काजल और मस्कारा जैसे प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक इस्तेमाल करने से इनमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं, जिससे आंखों में इन्फेक्शन और जलन हो सकती है। यदि इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल 3-6 महीने से ज्यादा हो गया हो, तो इन्हें तुरंत फेंक देना चाहिए।
3. ऑल्ड फेस प्रोडक्ट्स (ब्लश, हाइलाइटर, ब्रॉन्ज़र)
ब्लश, हाइलाइटर, और ब्रॉन्ज़र जैसी चीजें अक्सर पाउडर फॉर्म में होती हैं। इनका इस्तेमाल समय के साथ कम होने पर इनकी बनावट और रंग बदल सकते हैं, जिससे ये स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। इनको एक साल से ज्यादा रखने से परहेज करें।
4. स्पंज और ब्रश
मेकअप स्पंज और ब्रश को समय-समय पर धोना बेहद जरूरी है। इनमें बैक्टीरिया और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे स्किन पर मुंहासे और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। यदि आपके पास पुराने, गंदे ब्रश या स्पंज हैं, तो इन्हें फेंककर नए खरीद लें।
5. प्रोडक्ट्स जो आपके स्किन टाइप से मेल नहीं खाते
कई बार हम किसी खास मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल इसलिए करते हैं क्योंकि वह ट्रेंड में होता है, लेकिन वह हमारी स्किन टाइप के लिए उपयुक्त नहीं होता। उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स से बचना चाहिए जिनमें हार्श केमिकल्स होते हैं।
6. स्पेयर मेकअप प्रोडक्ट्स
कई लोग अपने पास एक्स्ट्रा मेकअप प्रोडक्ट्स रखते हैं, जैसे कि पुराने शेड्स या जो अब इस्तेमाल नहीं होते। इन्हें लंबे समय तक रखना सही नहीं होता। ये प्रोडक्ट्स इस्तेमाल न करने पर खराब हो सकते हैं और आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
7. आयल-बेस्ड प्रोडक्ट्स (जो बहुत पुराना हो चुका हो)
आयल-बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स, जैसे लिक्विड फाउंडेशन, पाउडर ब्लश या लिक्विड लिपस्टिक, अगर समय के साथ खराब हो जाएं, तो उनमें तेल का रिएक्शन हो सकता है। इस से त्वचा पर जलन, एलर्जी और फुंसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
8. मेकअप रिमूवर जो इर्रिटेशन करें
यदि आपके मेकअप रिमूवर में ऐसे कैमिकल्स हैं जो आपकी त्वचा को सूखा या इरिटेट कर रहे हैं, तो उन्हें बदलने की जरूरत है। यह त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है और इसे अधिक संवेदनशील बना सकता है।
आपकी मेकअप किट में रखी चीजों का आपकी त्वचा पर सीधा असर पड़ता है। यदि आप अपनी त्वचा का ख्याल रखना चाहते हैं तो मेकअप प्रोडक्ट्स को नियमित रूप से चेक करें और समय से पहले उन्हें बदलें। ध्यान रखें कि पुरानी और खराब चीजों का इस्तेमाल न करें, ताकि आपकी त्वचा ताजगी और खूबसूरती से बनी रहे।