पैट कमिंस कप्तान के तौर पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीत चुके हैं, वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं और एशेज सीरीज के अलावा तमाम सीरीज जीत चुके हैं। हालांकि, उनको अफसोस है कि वे अब तक भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना बड़ी बात है। इसे पैट कमिंस हासिल करना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ ये सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेंगे। पैट कमिंस ने मंगलवार को अपनी बुक लॉन्च के मौके पर एएपी से कहा, "ये बड़ी चीज है जिस पर मैं ध्यान देना चाहता हूं।"
62 टेस्ट मैचों के अनुभवी पैट कमिंस ने कहा, "खासतौर से घर पर जीतना। ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई और मैं भी उम्मीद करता हूं कि जब भी हम घर पर खेलेंगे तो हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" भारत इकलौती ऐसी टीम है जिसे ऑस्ट्रेलिया अपनी पिछली 16 टेस्ट सीरीज में हराने में नाकाम रहा है।
2014-15 के बाद से, ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना हाथ नहीं रख सका। इसमें भारत ने 2018-19 और 2020-21 में ऐतिहासिक जीत समेत लगातार चार सीरीज जीतीं।
उन्होंने कहा, "हम उनके खिलाफ (ऑस्ट्रेलिया में) पिछली दो सीरीज हार चुके हैं, इसलिए ये बड़ी सीरीज है। हमें लगता है कि हमारी टीम अच्छी जगह पर है। इसलिए हमारे पास कोई वजह नहीं है कि हमें अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं करना चाहिए।"