Breaking News

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, कई लोग गंभीर रूप से घायल     |   रीक्षा तय समय पर ही होगी: BPSC     |   85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय बनाने को केंद्र की मंजूरी, कैबिनेट में हुआ फैसला     |   दिल्ली: AAP विधायक नरेश बालियान को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया     |   'किसान आंदोलन राजनीति का मामला नहीं, ये देश की खाद्य सुरक्षा का मामला है', रणदीप सुरजेवाला     |  

भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स, निफ्टी में सुधार, करीब एक फीसदी की बढ़त

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बावजूद, प्रमुख शेयरों भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के बीच इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 759 अंक बढ़कर 79,802 पर जबकि एनएसई निफ्टी 216 अंक चढ़कर 24,131 पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडाणी पोर्ट्स और अल्ट्रा टेक सीमेंट सबसे ज्यादा चढ़े। वहीं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, नेस्ले इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लुढ़के।

सेक्टोरल फ्रंट पर टेलिकॉम, हेल्थकेयर, मीडिया और ऑयल एंड गैस शेयरों ने बाजार की रफ्तार को आगे बढ़ाया। वहीं पब्लिक सेक्टर बैंक, पावर और रियलिटी शेयरों में नरमी रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट गिरावट के साथ जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ।

यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई। गुरुवार को थैंक्सगिविंग के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहे। विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को नेट सेलर रहे। उन्होंने 11,756 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।