गुजरात में इस साल बारिश जमकर बरस रही है. प्रदेश में अब तक सीजन की अब तक सबसे अधिक बारिश दर्ज हो चुकी है. अभी भी राज्य के कई जिलों में बारिश जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौजूदा स्थिति में बारिश के चार सिस्टम सक्रिय होने से कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
गुजरात में जारी बारिश के अलर्ट की बात करें तो मौसम विभाग के डायरेक्टर एके दास ने कहा, आज यानी 4 सितंबर को गुजरात के बनासकांठा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर एके दास ने बताया कि गुजरात पर मौजूदा स्थिति में लो प्रेशर, शियर जोन, मॉनसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन बना हुआ है.