Breaking News

UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |   मुंबई: सैफ पर हुए हमले पर बोले एकनाथ शिंदे- किसी बांग्लादेशी को नहीं छोड़ेंगे     |   UP: संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, जामा मस्जिद से दूरी 50 मीटर, खुदाई शुरू     |  

नासिक में प्याज की कीमत गिरने से किसान परेशान, 20 फीसदी टैक्स लगाने का विरोध

नासिक में किसान प्याज की कीमतों में भारी गिरावट से काफी चिंतित हैं। प्याज के किसान केंद्र सरकार की ओर से लगाए गए 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं। महाराष्ट्र के कई जिलों में इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है। खासकर एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में कीमतों में गिरावट के बाद किसान सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

कई किसानों ने वादों को पूरा न करने के लिए राज्य सरकार को भी कोसा। किसान संगठनों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि प्याज की मौजूदा कीमतें उत्पादन लागत से काफी कम हैं और इसीलिए वो 20 फीसदी निर्यात शुल्क को तत्काल हटाने की मांग कर रहे हैं।

किसान सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं। उनका मानना ​​है कि निर्यात शुल्क हटाने से नासिक और आस-पास के जिलों में प्याज किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।