होली आने वाली है और रमजान का महीना चल रहा है और इस बार होली 14 तारीख शुक्रवार की है, जो कि रमजान का दूसरा जुमा है। जिसको लेकर मेरठ पुलिस सतर्क है, लगातार पुलिस शांति समितियो के साथ बैठक कर रही है और आगामी त्यौहार होली, रमजान व ईद-उल-फितर को सकुशल, सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाने के मद्देनजर मेरठ में मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य मौहल्लो में भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया जा रहा है।
आपको बता दें मेरठ के मिश्रित इलाकों में बड़ी मात्रा में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार, सीओ कैंट संतोष कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि रमजान का महीना चल रहा है और होली का पर्व 14 तारीख को आने वाला है इसी को देखते हुए बेगम पुल से लेकर घंटाघर तक पैदल मार्च निकाला गया है। सभी संवेदनशील क्षेत्र हैं वहां से हम लोग गुजरे हैं। ड्यूटी चेक की जा रही है आसपास के क्षेत्र को चेक किया गया है। जो भी शरारती या आपराधिक छवि के लोग है उन पर नजर रखी जा रही है। सभी लोगों से अपील है कि जो भी इस टाइप के लोग हैं अफवाह फैलाने की कोशिश करते हैं माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तुरंत पुलिस को सूचित करें और किसी अफवाह पर ध्यान ना दे।
वही मेरठ के अलावा मेरठ मंडल के तमाम जनपदों में भी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पुलिस पूरी तरीके से सतर्क है नेटवर्क 10 से बात करते हुए मेरठ जोन के एडीजी ध्रुव कांत ठाकुर ने बताया कि रमजान का महीना चल रहा है और उस को ले कर के तमाम सभी जनपदों में कार्रवाई की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री ने भी इस बारे में समीक्षा की है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से। 9 तारीख को अभी मुख्यमंत्री मेरठ में आए थे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को पूरे रमजान माह और होली और उसके बाद आने वाले त्योहारो को सकुशल संपन्न करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए है।
जहां तक 14 तारीख की बात है जिस दिन होली भी है और रमजान माह का दूसरा जुमा है उसके संबंध में निर्देश दिए गए थे। इस आदेश के अनुरूप हम ने दोनों समुदाय के धर्मगुरुओं को बुलाकर बात की और हमारे लिए खुशी की बात है कि ज़ोन के सभी जनपदों में जो मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु हैं उन्होंने यह सहमति जाहिर की है और साथ ही साथ अपने लोगों को निर्देश भी दे दिया है कि उस दिन जुम्मे की नमाज 2:00 बजे या 2:30 बजे के बाद ही पढ़ी जाए। जिससे की होली का त्यौहार 1 से 1:30 बजे तक संपन्न हो जाए और दोनों समुदाय को किसी तरीके से कोई दिक्कत ना आए। इसका अनुपालन कराया जा रहा है। 13 तारीख में होली दहन का जो कार्यक्रम है उसमें भी हमने संवेदनशील स्थान चिन्हित किए हैं। वहां पर पुलिस की पेट्रोलिंग लगा दी गई है। इस प्रकार 13 को होली दहन और 14 को होली और पूरे रमजान माह, 14 को जुमे की दूसरी नमाज ,उसके बाद 28 को अलविदा की नमाज सभी त्योहारों के लिए हमारी पूरी तैयारी है। सोशल मीडिया पर भी हम लगातार नगर रखे हुए हैं जिले स्तर से भी, जोन स्तर से भी और लखनऊ के स्तर से भी। हम इस बात को भी निश्चित करेंगे कि कोई किसी तरीके की अफवाह न फैला पाए और सभी त्यौहार सकुशल संपन्न हो। डीजे और गानों को लेकर पहले ही दिशा निर्देश तय किए गए थे उसका पालन होगा। साउंड की सीमा जो होनी चाहिए वह निश्चित है जो हाई कोर्ट में निर्धारित की है वही होगी और कोई अश्लील और दूसरे समुदाय को आपत्तिजनक लगने वाला कोई भी संगीत ना बजाया जाए। उसका हम संपूर्ण तरीके से अनुपालन कराएंगे । जो भी गलत कार्य करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।