Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

जनवरी महीने में Honda की बल्ले-बल्ले, मोटरसाइकिल-स्कूटर की बिक्री छह फीसदी बढ़ी

दोपहिया विनिर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की जनवरी महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 4,44,847 इकाई हो गई। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 4,02,977 इकाई हो गई। 

इस दौरान कंपनी ने 41,870 वाहनों का निर्यात भी किया जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही अप्रैल, 2024 से जनवरी, 2025 के दौरान एचएमएसआई की कुल बिक्री 49,81,767 इकाई हो गई। इसमें 45,41,323 दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बिके जबकि 4,40,444 इकाइयों का निर्यात हुआ।