Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

Delhi: दिग्विजय सिंह ने मौजूदा अध्यक्ष अजय सिंह को बताया 'तानाशाह', BFI चुनाव तुरंत कराने की मांग की

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ में शुरू हुए नाटकीय घटनाक्रम में अब निलंबित बीएफआई कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बीएफआई के तत्काल चुनाव की मांग की है। उन्होंने महासंघ के खराब प्रबंधन और पेरिस ओलंपिक में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए वर्तमान बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। 

दिग्विजय ने अजय सिंह को "तानाशाह" करार देते हुए चुनाव कराने में हो रही देरी की आलोचना की और आरोप लगाया कि इससे खेल में प्रशासनिक अस्थिरता पैदा हुई है। यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब दिल्ली हाई कोर्ट ने वर्ल्ड मुक्केबाजी संघ द्वारा गठित अंतरिम समिति के गठन पर केंद्र सरकार का रुख पूछा है। इस समिति का गठन 7 अप्रैल को बीएफआई संचालन का प्रभार संभालने के लिए किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय संस्था ने भारतीय मुक्केबाजी हितधारकों की अपील के बाद यह कदम उठाया है, जिसमें महासंघ के कामकाज में स्थिरता की मांग की गई है। न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा ने 8 अप्रैल को कहा था कि, “आगे बढ़ने से पहले, इस न्यायालय का मानना ​​है कि भारत संघ, यानी युवा मामले और खेल मंत्रालय को उक्त पत्र के संबंध में अपना रुख सामने रखना चाहिए।” 

इस मामले की अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होने वाली है जबकि पारदर्शिता और समय पर चुनाव की मांग जोर पकड़ रही है। कोर्ट का फैसला आने तक भारत में मुक्केबाजी प्रशासन का भविष्य अनिश्चित बना हुआ है।