Breaking News

ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |  

बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाला ऑल पार्टी डेलिगेशन बहरीन रवाना, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल

दुनिया भर में पाकिस्तान के चेहरे से शराफत का मुखौटा उतारने के लिए भारतीय नेताओं का डिलिगेशन अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। ये नेता बताएंगे कि कैसे पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है और भारत के खिलाफ उन्हें तैयार करता है। भारत ने 59 सांसदों का सात प्रतिनिधिमंडल बनाया है। ये डिलिगेशन 33 देशों में जाकर पहलगाम हमले और उसके बाद हुई कार्रवाई के बारे में इन देशों में भारत की बात रखेंगे। डिलिगेशन में शामिल सभी नेता अलग-अलग राजनीतिक दल के हैं। बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सांसदों का एक डेलिगेशन बहरीन के लिए रवाना हुआ है। इस डिलिगेशन में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।

ओवैसी ने बताया कि वह सात डिलिगेशन के ग्रुप 1 का हिस्सा हैं। ये डेलिगेशन पहले बहरीन जाएगा, उसके बाद ये दल कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया जाएगा। बहरीन रवाना होने से पहले ओवैसी ने कहा, "पहलगाम का जो दर्दनाक वाकया हुआ है। पिछले कई साल से हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने मुल्क से आतंकी कैंप को चलाता है और उसकी सरपरस्ती करता है। हम इन सारी बातों को इन देशों के सामने रखेंगे।"