Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो अब जानी जाएगी 'नमो भारत रैपिड रेल' के नाम से, उद्घाटन से पहले बदला नाम

Gujarat: रेल मंत्रालय ने सोमवार को उद्घाटन से कुछ घंटे पहले भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:15 बजे भुज रेलवे स्टेशन से इस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे।

रैपिड रेल का मकसद इंटरसिटी कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। ये ट्रेन भुज से अहमदाबाद तक 359 किलोमीटर की दूरी 5:45 घंटे में तय करेगी। इस बीच ये नौ स्टेशनों पर रुकेगी। आम लोगों के लिए ये सेवा 17 सितंबर को अहमदाबाद से शुरू होगी। इस यात्रा का किराया 455 रुपये होगा।

रेलवे प्रवक्ता ने कहा, "मंत्रालय ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल करने का फैसला किया है।" रेल मंत्रालय के अनुसार दूसरी मेट्रो ट्रेनें केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वहीं नमो भारत ट्रेनें अहमदाबाद के आसपास के शहरों से जोड़ेगी। इसमें 12 कोच हैं और 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। रैपिड रेल में कई नई सुविधाएं भी हैं।