Breaking News

ईरान के बंदरगाह पर हुए भीषण धमाके में 4 चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल     |   अटारी बॉर्डर से आज 75 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 335 भारतीय स्वदेश पहुंचे     |   ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई     |   उत्तर कोरियाई सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ युद्ध लड़ा: रूस     |   पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में लिए गए     |  

Apple ने लिया बड़ा एक्शन, App Store से हटाए 1,35,000 ऐप्स, जानें वजह

Apple ने अपनी सबसे बड़ी कार्रवाई में 1.35 लाख ऐप्स को App Store से हटा दिया है। इस कदम के पीछे Apple का उद्देश्य अपने App Store को और अधिक सुरक्षित और गुणवत्ता से भरपूर बनाना है। यह ऐप्स विभिन्न कारणों से हटाए गए हैं, जैसे कि उनकी गुणवत्ता, सुरक्षा, और उनका Apple के स्टैंडर्ड से मेल न खाना। ये ऐप्स ट्रेडर्स इंफोर्मेशन देने में असफल रही थी। इसके बाद ऐपल ने यह कार्रवाई की है। 

यह कदम विशेष रूप से ऐसे ऐप्स पर केंद्रित है जो उपयोगकर्ताओं को धोखा दे सकते थे या जो Apple के गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे। इस कार्रवाई से App Store पर ऐप्स का चयन और भी कड़ा हो जाएगा और उपयोगकर्ताओं को अधिक विश्वसनीय ऐप्स मिलेंगे।

ऐपल ने ऐप डेवलपर्स को ट्रेडर इंफोर्मेशन देने के लिए 17 फरवरी तक का समय दिया था। कंपनी की तरफ से कहा गया था कि तय समय पर जानकारी नहीं मिलने पर ऐप्स को बैन कर दिया गया है। अब यूरोपीय संघ (EU) के नियमों का पालन करते हुए कंपनी ने पिछले दो दिनों में यूरोपीय देशों में 1.35 लाख ऐप्स को हटा दिया है। अब जब तक इनसे जुड़ी जानकारी नहीं मिलेगी और ऐपल इसे वेरिफाई नहीं कर लेती, तब तक इन ऐप्स पर पाबंदी लागू रहेगी। ऐप स्टोर की लॉन्चिंग के बाद से इसे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

यूरोपीय संघ के नियमों के तहत ऐप डेवलपर्स के लिए "ट्रेड स्टेटस" बताना अनिवार्य है। इसका मतलब है कि ऐप स्टोर पर अपनी ऐप लिस्ट कराने के लिए डेवलपर्स को अपना एड्रेस, फोन नंबर और ईमेल जैसी जैसी जानकारी देनी होगी। अगर यह जानकारी नहीं दी जाती है तो ऐप को बैन कर दिया जाएगा। बता दें कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए यूरोप में डिजिटल सर्विस एक्ट लाया गया है। इसे टेंपरेरी तौर पर 2023 में लागू हुआ था और 17 फरवरी, 2025 से यह पूर्ण तौर पर लागू हो गया है. इसकी अनुपालना के लिए ऐपल ने ऐप डेवलपर्स को 17 फरवरी तक का समय दिया था।