;

Breaking News

नौसेना ने सरकार से मांगी परमाणु सबमरीन और एयरक्राफ्ट कैरियर, हिंद महासागर में चीन को चित करने का बन रहा प्लान     |   लालू यादव पहुंचे CM आवास, नीतीश कुमार से 30 मिनट तक 'स्पेशल टॉक', कुछ होने वाला है बड़ा?     |   भारत के महान कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का निधन, 98 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा     |   खालिस्तानी नेक्सस पर NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब-हरियणा के बाद दिल्ली और UP में भी छापे     |   एशियन गेम्स में भारत ने जीता चौथा गोल्ड, मनु भाकर ने लहरा दिया भारत का झंडा     |  

Jio ने लॉन्च किए दो नए प्री-पेड प्लान, Netflix के साथ मिलेगा 84 दिनों तक रोज 3GB डाटा

Jio New Plan: रिलायंस जियो ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले अपने दो नए ‘जियो-नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान’ लॉन्च कर दिए हैं। जियो नेटफ्लिक्स प्लान की शुरुआती कीमत 1,099 रुपये है। जियो-नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान के दोनों प्लान के साथ 84 दिनों की वैधता मिलेगी। 

जियो के इस 1,099 रुपये वाले प्लान के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं 1,499 रुपये के प्लान के साथ कंपनी प्रतिदिन 3 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिन की है। यह पहली बार है कि प्रीपेड प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन उपलब्ध होगा।

नेटफ्लिक्स के साथ, ग्राहक अपने मोबाइल डिवाइस पर कभी भी, कहीं भी, हॉलीवुड से बॉलीवुड, भारतीय क्षेत्रीय फिल्मों और लोकप्रिय टीवी शो देख पाएंगे। दोनों ही प्लान्स को जियो के अन्य प्लान्स की तरह ऑनलाइन या ऑफलाइन रिचार्ज की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। 

ग्राहक चाहे तो नेटफ्लिक्स एप को कई डिवाइस पर डाउनलोड कर सकता है और समान लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ उपयोग कर सकता है। किंतु एक बार में केवल एक ही डिवाइस पर इसे देखा जा सकेगा। 1,499 रु वाले प्लान में नेटवफ्लिक्स को टीवी या लैपटॉप जैसी किसी बड़ी स्क्रीन पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा।