Breaking News

नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |   योगी आदित्यनाथ आज यूपी की महत्वपूर्ण योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे     |   संभल हिंसा: जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को हिरासत में लिया गया     |  

इंस्टाग्राम में आया व्हाट्सएप वाला यह फीचर, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

सोशल मीडिया एप Instagram ने एक नया फीचर जारी किया है। इस नए अपडेट के बाद आप अपने दोस्तों के साथ लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। यह फीचर मेटा के एक अन्य एप व्हाट्सएप पर लंबे समय से है। Instagram के इस लाइव लोकेशन शेयरिंग को डायरेक्ट मैसेज में जोड़ा गया है जो कि स्टीकर पैक के साथ है।

Instagram में लाइव लोकेशन को स्टीकर और निकनेम के साथ शेयर की जा सकेगी यानी आप अपने नाम से अलग कोई निकनेम के साथ लोकेशन दोस्तों के साथ मैसेज में शेयर कर सकेंगे। Instagram अपडेट के मुताबिक लाइव लोकेशन को अधिकतम 1 घंटे के लिए शेयर किया जा सकेगा।

Instagram का यह नया फीचर खासतौर पर उनके लिए काम का होगा जो पार्टीज करते हैं या किसी खास जगह पर दोस्तों के साथ इकट्ठा होना चाहते हैं। नया फीचर यूजर्स को रियल टाइम लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। 

Instagram का यह नया फीचर खासतौर पर उनके लिए काम का होगा जो पार्टीज करते हैं या किसी खास जगह पर दोस्तों के साथ इकट्ठा होना चाहते हैं। नया फीचर यूजर्स को रियल टाइम लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। 

कैसे इस्तेमाल करें Instagram का लाइव लोकेशन फीचर

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप को अपडेट करें।
  • अब डायरेक्ट मैसेज में जाएं।
  • यहां आपको कई सारे स्टीकर नजर आएंगे।
  • इनमें से लोकेशन वाले स्टीकर्स को चुनें
  • अब लोकेशन का एक्सेस दें और निकनेम के साथ शेयर करें।