Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

रेलवे ला रहा है सुपर एप, एक ही एप से होंगे टिकट बुकिंग से लेकर शॉपिंग तक के काम

इंडियन रेलवे जल्द ही अपना नया IRCTC सुपर एप लॉन्च करने जा रहा है। जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, यह एप अपने साथ कई शानदार फीचर्स लेकर आएगा। यह केवल ट्रेन टिकट बुकिंग तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें यात्रा से जुड़ी कई अन्य उपयोगी सेवाएं भी शामिल होंगी।

यह एप आपके सभी यात्रा संबंधी कार्यों के लिए एक "वन-स्टॉप शॉप" बनने जा रहा है। इसमें रेलवे की विभिन्न सेवाओं को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इस एप के विकास में सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) और IRCTC ने मिलकर काम किया है। इसके इसी महीने के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

क्या-क्या होगा IRCTC सुपर एप में?

आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग: यात्री एक ही एप पर दोनों तरह के टिकट बुक कर पाएंगे।
प्लेटफॉर्म पास खरीदें: अब प्लेटफॉर्म पास भी आसानी से ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे।
ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग: अपनी ट्रेन कहां पहुंची है, यह अब लाइव ट्रैकिंग के जरिए देख सकेंगे।
भोजन और पेय का ऑर्डर: यात्रा के दौरान सीधे अपने फोन से खाना और पेय पदार्थ मंगाने की सुविधा।
फीडबैक देने की सुविधा: यात्री एप के माध्यम से अपनी राय और सुझाव दे सकते हैं।
B2B सेवाएं: लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए माल ढुलाई बुकिंग का विकल्प।