Breaking News

600 करोड़ के ट्रेडिंग घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, अंबर दलाल की 36.21 करोड़ की संपत्ति जब्त     |   पंजाब: कर्मचारी पर हमला करने के मामले में पादरी बजिंदर पर एक और FIR दर्ज     |   JK: UAPA जांच के सिलसिले में कुपवाड़ा पुलिस ने कई इलाकों में की छापेमारी     |   ‘हमाई लड़ाई आपदा के खिलाफ है’, राज्यसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह     |   हरिद्वार में 5 मदरसों को सील किया गया, नहीं थे रजिस्टर्ड: तहसीलदार प्रियंका     |  

OnePlus ला रहा बड़ा OnePlus Pad Pro, मिलेगी 13 इंच की डिस्प्ले

OnePlus अपनी टैबलेट लाइनअप में विस्तार करने का प्लान कर रहा है। OnePlus अपने फ्लैगशिप टैबलेट OnePlus Pad Pro के बड़े वेरिएंट को लाने की तैयारी कर रहा है। इस नए टैबलेट में 13 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो एंटरटेनमेंट, क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को बेहतर बनाएगी। हालांकि, अभी तक इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

बड़े OnePlus Pad Pro में मौजूदा मॉडल जैसे कई स्पेसिफिकेशंस शामिल होने की उम्मीद है। आगामी टैबलेट भी एफिशिएंट परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। बड़े वर्जन में एक बड़ा अपग्रेड डिस्प्ले रेजोल्यूशन है, जो कि 3840×2400 पिक्सल है। हालांकि, इसकी पीक ब्राइटनेस 12.1 इंच मॉडल के 900 निट्स की तुलना में 600 निट्स पर थोड़ी कम हो सकती है। टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट बरकरार रहने की भी उम्मीद है।

जुलाई में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि Oppo एक नए टैबलेट पर भी काम कर रहा है, जो OnePlus Pad Pro का रीब्रांड होगा। यह बड़ी स्क्रीन वाला वेरिएंट आगामी Oppo Pad 3 भी हो सकता है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टैबलेट कलर ऑप्शन के मामले में गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इस टैबलेट में 8GB/12GB/16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिलेगी।

आपको बता दें कि अगर अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल जैसे समान रहते हैं तो इसमें 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 9510mAh की बैटरी मिल सकती है। इस टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप मिल सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो टैबलेट के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा।