व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत मेटा के सभी प्लेटफॉर्म्स के सर्वर बीती रात कई घंटों तक डाउन रहे। इसके चलते यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पॉपुलर चैटबॉट ChatGPT और OpenAI के API और Sora video जेनेरेटर प्लेटफॉर्म्स की भी सेवाएं बाधित हुईं।
बुधवार देर रात मेटा के तमाम ऐप्स फेसबुकक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स ने काम करना बंद कर दिया। लोग ऐप यूज करते समय अलग-अलग तरह की शिकायतें करते नजर आए। किसी को मैसेज भेजने और रिसीव करने में समस्या हुई, तो किसी की फीड अपलोड होने में दिक्कत आ रही थी।
3 घंटे तक यूजर्स को हुई परेशानी
भारत में रात करीब 11 बजे लोगों ने इन ऐप्स में समस्याएं आने की शिकायतें शुरू की। इसके बाद करीब 3 घंटे के बाद इन ऐप्स पर सर्विस सामान्य हुईं। रात 2 बजे के आसपास मेटा का आउटेज ठीक हुआ।
फेसबुक के आउटेज के बारे में करीब एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत की। इसके अलावा इंस्टाग्राम को लेकर करीब 70 हजार से शिकायत की गई। व्हॉट्सऐप में समस्या की भी हजारों लोगों ने रिपोर्ट की। इस ऐप्स का सर्वर डाउन होने के बाद यूजर्स को मैसेज भेजने, पोस्ट करने, स्टेटस लगाने समेत तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ यूजर्स का तो ऐप बिल्कुल काम नहीं कर रहा, तो कुछ ने इनके स्लो होने की शिकायत की।
एक्स पर लोगों ने की शिकायतें
व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के डाउन होने पर लोग इसकी शिकायत एक्स पर करते नजर आए। साथ ही इस दौरान मीम्स की भी बाढ़ आ गई। लोगों ने तरह तरह के मजेदार मीम्स पोस्ट कर एक्स पर इन प्लेटफॉर्म्स के डाउन होने की शिकायत की।
वहीं, लोगों को इन ऐप्स को लेकर हो रही इन समस्याओं को देखते हुए मेटा ने भी एक बयान जारी किया। एक्स पर पोस्ट करते हुए मेटा ने कहा कि कंपनी अपनी सर्विसेज के ग्लोबल आउटेज से अवगत है और व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम को रिस्टोर करने के लिए काम कर रही है। जिन लोगों को समस्या हो रही, उनसे माफी मांगते हैं।
इससे पहले भी ऐसा कई बार हुआ है जब फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स के सर्वर डाउन हुए। 15 मई को दुनियाभर में कई यूजर्स के लिए डाउन हो गए थे। इसके अलावा मार्च में भी इंस्टाग्राम-फेसबुक के सर्वर डाउन हुए थे।