Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

Online Gaming और कसीनों पर 28% GST का रास्ता साफ, लोकसभा से मिली मंजूरी

नई दिल्ली: लोकसभा ने ‘केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023’ और ‘एकीकृत वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023’ को शुक्रवार को मंजूरी दे दी । 

इसके माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ क्लबों में दांव पर लगाई जाने वाली पूरी राशि पर 28 प्रतिशत कर लगाने के लिए जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) कानूनों में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है। 

निचले सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन दोनों विधेयक को पारित होने के लिए रखा और सदन ने इसे बिना चर्चा के मंजूरी दे दी। इस दौरान कई विपक्षी दलों के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। 

सीजीएसटी और आईजीएसटी कानूनों में संशोधन संसद में पारित होने के बाद राज्यों को संबंधित विधानसभाओं से राज्य जीएसटी कानून में ऐसे ही संशोधनों को मंजूरी लेनी होगी।