नई दिल्ली: लोकसभा ने ‘केंद्रीय वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023’ और ‘एकीकृत वस्तु और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023’ को शुक्रवार को मंजूरी दे दी ।
इसके माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ क्लबों में दांव पर लगाई जाने वाली पूरी राशि पर 28 प्रतिशत कर लगाने के लिए जीएसटी (वस्तु और सेवा कर) कानूनों में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है।
निचले सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन दोनों विधेयक को पारित होने के लिए रखा और सदन ने इसे बिना चर्चा के मंजूरी दे दी। इस दौरान कई विपक्षी दलों के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे।
सीजीएसटी और आईजीएसटी कानूनों में संशोधन संसद में पारित होने के बाद राज्यों को संबंधित विधानसभाओं से राज्य जीएसटी कानून में ऐसे ही संशोधनों को मंजूरी लेनी होगी।