आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज के लिए नहीं, बल्कि ब्राउजिंग, गेमिंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन पेमेंट और कैमरा जैसे कई कामों के लिए इस्तेमाल होता है। जाहिर है, इससे बैटरी पर दबाव बढ़ता है और दिन में कई बार चार्ज करना पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन लंबे समय तक चार्ज रहे और तेजी से चार्ज भी हो, तो ये 5 आसान टिप्स जरूर अपनाएं-
ब्राइटनेस को ऑटो मोड पर रखें
स्क्रीन की ब्राइटनेस सबसे ज्यादा बैटरी खपत करती है। ऑटो ब्राइटनेस ऑन रखने से फोन जरूरत के हिसाब से लाइट एडजस्ट करता है और बैटरी बचती है।
बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद
बहुत सी ऐप्स बिना इस्तेमाल के भी बैकग्राउंड में चलती रहती हैं और बैटरी खपत करती हैं। सेटिंग्स में जाकर इन्हें बंद करना अच्छा ऑप्शन है।
लो पावर मोड का करें इस्तेमाल
जब बैटरी कम हो, तो "Battery Saver" या "Low Power Mode" ऑन कर लें। इससे प्रोसेसर की स्पीड थोड़ी कम होती है, लेकिन बैटरी लंबे समय तक टिकती है।
ओरिजिनल चार्जर से ही करें चार्ज
लोकल या सस्ते चार्जर से बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। हमेशा ब्रांडेड या फोन के साथ आया चार्जर ही इस्तेमाल करें।
एयरप्लेन मोड ऑन करके करें चार्ज
अगर आपको फोन का जल्दी चार्ज होना है, तो उसे चार्ज करते वक्त Airplane Mode ऑन कर दें। इससे नेटवर्क सिग्नल की खपत कम होती है और फोन फटाफट चार्ज होता है।
स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं-
- फोन को पावर सेविंग मोड या बैटरी सेवर मोड ऑन कर चलाएं।
- बैकग्राउंड में चल रही Apps को बंद कर दें।
- फोन की लोकेशन और ब्लूटूथ यूज नहीं आने पर इसको ऑफ कर दें।
- स्मार्टफोन में लाइव वॉलपेपर नहीं लगाएं।