Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

Jio का अनल‍िम‍िटेड 5G डेटा प्‍लान, चेक करें कीमत

अगर आप ज‍ियो यूजर हैं तो आपको Jio के 5G प्‍लान के बारे में जरूर पता होना चाह‍िए. ज‍ियो कई अनलिमिटेड प्लान पेश कर रहा है और आप अपनी जरूरत के ह‍िसाब से इनमें कोई एक चुन सकते हैं. Jio के अनल‍िम‍िटेड 5G प्‍लान में एक 349 रुपये का प्‍लान आता है. इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैल‍िड‍िटी म‍िलती है और इस दौरान हर द‍िन 2GB डेटा भी मिलता है. इस प्‍लान में आपको हर द‍िन 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉल भी मिलती है. इस प्लान के साथ आपको JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे कई लाभ भी मिलते हैं.

यह प्लान 90 दिनों के लिए वैल‍िड है और इसमें 2GB डेली डेटा के साथ 20GB एक्‍स्‍ट्रा डेटा भी मिलता है. आपको इस प्‍लान में हर द‍िन 100 SMS और JioCinema, JioTV और JioCloud के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलती है.

यह प्लान 98 दिनों के लिए वैल‍िड है और इसमें हर द‍िन आपको 2GB डेटा मिलता है. इसके साथ आपको अनलिमिटेड कॉल का फायदा म‍िलेगा. इसमें भी हर द‍िन 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा, आप इस प्‍लान में JioCinema, JioTV और JioCloud को फ्री में यूज कर सकते हैं.

इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको 200 दिनों की वैल‍िड‍िटी म‍िलती है. इसके अलावा हर द‍िन 2.5 जीबी डेटा भी मिलता है. इसमें 200 द‍िनों तक हर द‍िन अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस भी मिलते हैं. आपको JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे कई और लाभ भी मिलते हैं.

ज‍ियो के अनल‍िम‍िटेड प्‍लान की लिस्ट में ये सबसे महंगा प्लान है. इसमें 2.5GB डेटा मिलता है और यह 365 दिनों के लिए वैल‍िड है. आपको हर द‍िन अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी मिलते हैं. इसके अलावा, आपको JioCinema, JioTV और JioCloud जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं.