Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

क्या आपके फोन की स्क्रीन में दिख रही ग्रीन लाइन, बिना किसी खर्च के ऐसे करें ठीक

अक्सर कई बार आपने नोटिस किया होगा कि आपके फोन की स्क्रीन पर हरे रंग की लाइन दिखाई देती है, जिसकी वजह से आप टेंशन में आ जाते हैं। टेंशन की वजह से आप अपने फोन को कई जगहों पर ठीक करवाते हैं। कई बार ये परेशानी छोटी सी होती है, जिसे आप आसानी से खुद भी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।  

हरे लाइन दिखने की वजह क्या हो सकती है?

ग्रीन लाइन का फोन  की स्क्रीन पर दिखना एक आम परेशानी हो गई है। ये समस्या ज्यादातर उन डिवाइस में होती है जिनमें OLED या AMOLED डिस्पले होते हैं। आइए जानते हैं इनके पीछे के कुछ कारण- 

  • नए सॉफ्टवेयर को अपडेट करते वक्त उसमें कुछ गड़बड़ी हो जाए तो ये ग्रीन लाइन दिखाई दे सकती हैं।
  • अगर फोन गिरा है और उसके बाद स्क्रीन पर हरी लाइन नजर आ रही है, तो ये हार्डवेयर डैमेज  हो सकता है।
  • अगर आपका फोन पानी में गिर जाए,तो ये दिक्कत हो सकती है।
  • इन हाई-क्वालिटी डिस्प्ले में अगर कोई पिक्सल या कनेक्शन ठीक से काम नहीं करता, तो लाइनें दिखाई दे सकती हैं।
  • अगर आपके फोन का डिस्पले कनेक्टर डैमेज हो गया है, तो ये लाइनें  दिख सकती हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें

फोन की सेटिंग्स में जाकर सिस्टम अपडेट्स चेक  करें। अगर सॉफ्टवेयर की वजह से यह परेशानी होगी तो सिस्टम को अपडेट करने के बाद इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। 


फोन को करें रीस्टार्ट

कई बार फोन के सॉफ्टवेयर  में गड़बड़ी की वजह से हरे रंग की लाइन दिखने लगती है, ऐसे में फोन को रिस्टार्ट करने से ये परेशानी दूर हो सकती है।


सेफ मोड में चेक करें

आप अपने फोन में सेफ मोड की मदद से चेक कर सकते हैं कि किस कारण ये ग्रीन लाइन्स स्क्रीन पर दिख रही हैं। इससे पता चलेगा कि कोई APP तो इसका कारण नहीं है। अगर SAFE MODE में भी हरी लाइन दिखे तो समझ जाइए ये हार्डवेयर परेशानी है।