Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

नया गीजर खरीद रहें हैं तो ये फीचर जरूर करें चेक, बचा लेगा ब्लास्ट से

गीजर ब्लास्ट के कई मामले सामने आते रहते हैं. कई बार ये आपकी लापरवाही के वजह से होता है, तो कई बार इसमें टेक्नीकल इशू होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी गीजर खरीदने जाएं तो इन बातों का ध्यान रखें और इस फीचर को जरूर चेक करें. इस फीचर के जरिए गीजर ब्लास्ट के खतरे को कम किया जा सकता है. इससे गीजर में ब्लास्ट होने से बच जाता है. गीजर खरीदते टाइम इस फीचर पर ध्यान जरूर दें.

गीजर खरीदते टाइम रखें ध्यान

  • गीजर खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें. इसमें सबसे पहला तो ये है कि आपको किस काम के लिए गीजर चाहिए और उसका यूज कितना है. मार्केट में 3 तरह के गीजर आते हैं, इंस्टेंट गीजर, स्टोरेज गीजर और गैस गीजर शामिल हैं.
  • इंस्टेंट गीजर वहां यूज होते हैं जहां पर गर्म पानी की जरूरत कम होती है या फिर आप टैप खोलते ही गीजर से गर्म पानी चाहते हैं. ज्यादातर ये गीजर किचन में लगाए जाते हैं, इन्हें बाथरूम में लगा सकते हैं लेकिन ये इतना कामयाब नहीं होते हैं.
  • गैस गीजर ज्यादातर उन लोगों के लिए होते हैं, जिन्हें नहाने के टाइम पर अनलिमिटेड गर्म पानी चाहिए. इसमें इंस्टेंट गर्म पानी मिलता है, इसमें सिलेंडर लगाया जाता है. इस वजह से ये थोड़ा सस्ता भी पड़ता है. ये गीजर हाई इलेक्ट्रिक गीजर से थोड़ा कम सेफ होता है. इसलिए गैस गीजर को हमेशा बाथरूम के बाहर लगाया जाता है.
  • अगर आपके घर में केवल दो लोग हैं तो आप 10 लीटर का गीजर लगवा सकते हैं. तीन लोग हैं तो 15 लीटर का गीजर, 4-5 लोगों की फैमिली है तो 20 से 25 लीटर का गीजर लगवा सकते हैं.
  • इलेक्ट्रिक गीजर में जो हीटिंग एलिमेंट दिया जाता है उसके वारंटी कम से कम 2 साल की होनी चाहिए. इसके पीछे ISI मार्क होना जरूरी है.
  • इसके अलावा जब भी गीजर खरीदें तो डुअल प्रोटेक्शन गीजर ही खरीदें. ये पानी तेज गर्म होने के बाद गीजर को खुद बंद कर देगा. इससे ब्लास्ट होने से बच जाता है.